Kanpur । कानपुर प्रीमियर लीग (केपीएल) की रविवार को गेंजेस क्लब में चल रही नीलामी में कई ऐसे बड़े उलटफेर हुए जिसे देखकर एरीना में मौजूद सभी लोग जोश चरम पर पहुंच गया। आईपीएल, रणजी, यूपी टी-20 और बोर्ड ट्राफी जैसे खिलाड़ियों की मौैजूदगी के बावजूद कानपुर क्रिकेटर्स के समन्वय दीक्षित ने अपना लोहा मनवाते हुए बड़ी रकम हासिल की।
दस हजार बेस प्राइस वाले ग्रुप-सी में शामिल समन्वय को खरीदने के लिए कई फ्रेंचाइजियों में कांटे की होड़ दिखी, लेकिन अंतत: 1,12,500 रुपए में मयूर मेरिकल्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। नीलामी में क्रिकेटर्स क्लब के सचिव संजय दीक्षित भी मौजूद थे, जो सीसामऊ टीम के पैनल सदस्य भी है, लेकिन वह भी अपने क्लब के खिलाड़ी को टीम में शामिल करने में कामयाब न हो सके।
वहीं ग्रुप-बी में केडीएमए एकेडमी के सुधांशु चौरसिया और कानपुर साउथ के अर्पित शुक्ला सबसे महंगे बिके। दोनों खिलाड़ी 1,37,500 रुपये में क्रमश: सीसामऊ सुपरकिंग्स और कानपुर प्राइम इंडियंस के द्वारा खरीदे गये।