Kanpur ।कानपुर जिला जूडो संघ के तत्वावधान में रविवार को खेलो इंडिया वुमंस लीग जूडो चैंपियनशिप
हुई। आवास विकास-3 स्थित कैलाश सरस्वती इंटर कॉलेज में हुई प्रतियोगिता में 145 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसमें 12 स्वर्ण, चार रजत और तीन कांस्य पदक के साथ ओवरऑल चैंपियन एसएएफ जूडो क्लब बना, जबकि उपविजेता केवी उन्नाव रहा। यह जानकारी संघ के सचिव दिलशाद सिद्दीकी ने दी।
चैंपियनशिप के परिणाम–ऐलिस गोस्वामी, यशी यादव, प्रियांशी पांडेय, अपर्णा यादव, अयात परवीन, लवान्या,
संजना, सुमायरा, अविका, मुद्रिका, दीक्षा, शोभा, आराध्या, चाहत चौरसिया, प्रज्ञा,सिद्दी, अनन्या, मनस्वी, निष्ठा, पायल विश्वकर्मा, आयुषी, श्रेष्ठा, प्रियांशी, ज्योति ने
स्वर्ण पदक जीते।