Kanpur ।डॉ.वीरेंद्र स्वरूप क्रिकेट एकेडमी की ओर से स्व. धारा रानी स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता अंडर-12 व अंडर-16 में एक-एक मुकाबले खेले गए। अंडर-12 वर्ग के मुकाबले में सचिन इलेवन ने शिवपुर एकेडमी को छह विकेट से पराजित किया। वहीं, अंडर-16 वर्ग के मैच में विक्टरी बाइपर्स इटावा ने यूनिक स्पोट को एक विकेट से मात दी।

डीएवी मैदान पर खेले गए मैच में शिवपुर एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 79 रन बनाए। इसमें सूर्याश यादव ने 17 व विराट सिंह ने 14 रन बनाए, तो गेंदबाजी में शान गाजी ने दो, कमलकांत गुप्ता ने एक को आउट किया। जवाब में सचिन इलेवन ने 18.1 ओवर में चार विकेट पर 82 रन बनाकर मैच जीता। जीत में आर्यन 27 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में मो. माज, रुद्र श्रीवास्तव व एव खान ने एक-एक को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच शान गाजी को चुना गया। जबकि, अंडर-16 बर्ग के मैच में यूनिक स्पोट ने 20 ओवर नौ विकेट पर 121 रन बनाए। इसमें प्रिंस ने 21, शेखर ने 17 रन बनाए, तो गेंदबाजी में रिषभ बहादुर, अभिशांत सिंह ने दो-दो, हर्ष तिवारी, साहिल, ओन भदौरिया, प्राद ने एक-एक को आउट किया।
जवाब में विक्टरी वाइपर्स इटावा ने 17.1 ओवर में नौ विकेट पर 125 रन बनाकर मैच जीता। जीत में यशू ने नाबाद 20, रिषभ ने 16. साहिल ने 15 ल की पारियां खेली, तो गेंदबाजी में अभिनय पाठक व प्रिंस ने चार-चार को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच रिषभ भदौरिया को चुना गया।