Kanpur: कल्याणपुर स्थित रागेंद्र स्वरूप स्पोर्ट्स एकेडमी में तीन दिवसीय प्रथम कॉस्को बैडमिंटन प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को 100 मुकाबले खेले गए। इसमें खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने वर्ग में मुकाबले जीते। जिसमें बालक एकल अंडर-11 वर्ग में रुशांक मेहरोत्रा ने अर्थव गुप्ता को 30-16 से, जैनिल ने तनुष रेड्डी को 30-19 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
बालक युगल अंडर-11 में श्रेया झा-विहान सिंह की जोड़ी ने देवांश गुप्ता-प्रत्यूष त्रिपाठी को हराया, सोहन अग्रवाल-तनुष रेड्डी ने आर्यमन भरतीया-शौर्य वर्धन गुप्ता को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। बालिका एकल अंडर-11 वर्ग में अनिका शर्मा ने आरना द्विवेदी को 30-22 से, उत्प्रेक्षा ने समायरा को 30-13 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। बालिका युगल अंडर-11 वर्ग में अनिका शर्मा-अक्षयिनी त्रिपाठी ने आरोही पाल-शंभवी सिंह को 30-10 से, आरणा द्विवेदी-उत्प्रेक्षा श्रीवास्तव की जोड़ी ने आराध्या त्रिपाठी-दिशा श्रीवास्तव को 30-06 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
बालक एकल अंडर-15 बालक क्वार्टर फाइनल में ईशू भाटिया ने राम दुबे को 30-24 से, रुद्र लूथरा ने पार्थ को 30-13 से, आदित्य ने वंश दयाल को 30-14 से, प्रद्योत ने कुशाग्र को 30-18 से, अथर्व ने नमित को 30-7 से हरा कर सेमीफ़ाइनल मे प्रवेश किया। इस मौक़े पर अनुज़ श्रीवास्तव व मितिका श्रीवास्तव, प्रियंका सिंह, सौरभ श्रीवास्तव, केशव द्विवेदी, इरशाद अहमद, विजय दीक्षित, शेफाली कुमारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उत्साहवर्धन कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता में प्रमुख रूप से अनुज कुमार गौतम,आशीष राजपूत, साहिल श्रीवास्तव, यश तिवारी, सोहित कुमार, आयुष मिश्रा, प्रगति पांडे, स्नेहा शर्मा, राहुल शर्मा, शुभम यादव, तनवीर अहमद ने निर्णायक का कार्य किया।