महाकाल वॉरियर्स,जीटीबी वॉरियर्स ने भी जीते अपने अपने मुकाबले
Kanpur । कानपुर सुपर प्रीमियर लीग सीजन-16 फॉर एक्सेस कप में शनिवार को तीन मैच हुए। पहले रॉयल कानपुर ब्लास्टर्स ने वी राइजिंग को पांच विकेट से मात दी। दूसरे मैच में महाकाल वॉरियर्स ने रेडविंग्स को दस रन से हराया। तीसरे मैच में जीटीबी वॉरियर्स ने सुविधा ट्रेवर्स से 87 रन से मैच जीता । जेम्स क्रिकेट मैदान पर पहले मैच में वी राइजिंग ने 19.5 ओवर में नौ विकेट पर 91 रन बनाए। इसमें फातिर ने सर्वाधिक 17 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अभिषेक तिवारी ने तीन, दीपक ने दो को आउट किया।
जवाब में रॉयल कानपुर ब्लास्टर्स ने 10.2 ओवर में पांच विकेट पर 92 रन बनाकर जीता। जीत में यश चौहान ने 34 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अदनान ने तीन और अंकुर तिवारी ने दो को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच अभिषेक तिवारी को चुना गया। एससीजी क्रिकेट मैदान जाजमऊ पर दूसरे मैच में महाकाल वॉरियर्स ने 25 ओवर में नौ विकेट पर 177 रन बनाए।
इसमें अमन राजपूत ने 36, सौरभ और शौर्य ने 22-22 रन बनाए, तो गेंदबाजी में मनीष, शौर्य, एम अंसारी ने दो-दो और नितिन ने एक को आउट किया। जवाब में रेडविंग्स की टीम 25 ओवर में आठ विकेट पर 167 रन ही बना सकी। इसमें राजा ने 43 व एम अंसारी ने 34 रन बनाए, तो गेंदबाजी में शौर्य ने तीन, सत्येंद्र ने दो को आउट किया।
प्लेयर ऑफ द मैच शौर्य को चुना गया। तीसरे मैच में एचएएल क्रिकेट मैदान पर जीटीबी वॉरियर्स ने 25 ओवर में छह विकेट पर 208 रन बनाए। जवाब में सुविधा ट्रेवर्स की पूरी टीम 20.3 ओवर में 121 रन पर ऑलआउट हो गई और जीटीबी वॉरियर्स ने 87 रन से मैच जीता। प्लेयर ऑफ द मैच निलेश सिंह को चुना गया।