Kanpur । केसीए की ओर से पं. दिनेश मिश्रा मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच शनिवार को रोवर्स और डायमंड क्लब के बीच हुआ। इसमें रोवर्स क्लब ने डायमंड क्लब को 35 रन से हराकर खिताब जीता।
किदवईनगर स्थित कानपुर साउथ मैदान पर खेले गए फाइनल मैच में रोवर्स क्लब ने 20 ओवर में छह विकेट पर 191 रन बनाए। इसमें कप्तान फैज अहमद ने 68 रन और सार्थक लोहिया ने 72 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में सुब्रत प्रसाद तिवारी ने तीन, अभिजीत सिंह व दिव्यांश ने एक-एक को आउट किया। जवाब में डायमंड क्लब की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 156 रन ही बना सकी। इसमें अर्जुन दुबे ने 37 रन, सुब्रत प्रसाद तिवारी ने 27 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में आदेश कुमार ने चार, नुरैन अली, मनिंदर सिंह, गुरविंदर सिंह और फैज अहमद ने एक-एक विकेट चटकाया।
विजेताओं टीम को केसीए के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर ने ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया।मैन ऑफ द मैच रोवर्स क्लब के फैज अहमद रहे। तो श्रेष्ठ बल्लेबाज डायमंड क्लब के अर्जुन दुबे, श्रेष्ठ गेंदबाज रोवर्स क्लब के आदेश कुमार रहे। जबकि, मैन ऑफ द सीरीज डायमंड क्लब के सुब्रत प्रसाद तिवारी को चुना गया। इस मौके पर केसीए के अध्यक्ष एसएन सिंह, पूर्व रणजी खिलाड़ी राहुल सप्रू, कपिल पांडेय, मनीष मालवीय, संजय पाठक, संजय मिश्रा समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।