Kanpur । शहर में रोडवेज बस चालकों की मनमानी और अराजकता थमने का नाम नहीं ले रही है। झकरकटी और रावतपुर के बाद अब कल्याणपुर में भी एक बस चालक ने पुलिस से भिड़कर हंगामा खड़ा कर दिया।
रविवार सुबह कल्याणपुर इंदिरा नगर कट के पास जीटी रोड पर आजाद नगर डिपो की बेला-बिधूना जाने वाली बस बीच सड़क पर सवारियां भर रही थी। इसी दौरान पुलिस आयुक्त का काफिला आईआईटी की ओर जा रहा था, जो जाम में फंस गया। जाम खुलवाने पहुंचे ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने चालक को बस हटाने और सड़क पर सवारियां न भरने की चेतावनी दी, तो चालक शैलेंद्र और कंडक्टर रोहित पुलिस से ही उलझ पड़े।
बस चालक का आरोप था कि पुलिस ने बस में डंडा मारा जिससे शीशा टूट गया और सवारियों को भी मारा गया। बात बढ़ने पर दोनों पक्षों में तीखी झड़प हो गई। इससे जीटी रोड पर लंबा जाम लग गया, जिसमें एक एंबुलेंस भी फंस गई।
पुलिस ने मशक्कत के बाद बस को साइड में लगवाया और चालक-कंडक्टर को हिरासत में लिया। ट्रैफिक इंस्पेक्टर मुनेन्द्र प्रताप सिंह की तहरीर पर दोनों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, मारपीट और अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।
एसीपी कल्याणपुर रंजीत कुमार ने बताया कि बस चालक ने न केवल ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया, बल्कि पुलिस से अभद्रता कर सड़क जाम किया। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।


