Kanpur । कानपुर वाले क्रांतिकारी संगठन के तत्वावधान में क्रांतिकारी प्रीमियर लीग में शनिवार को क्रांतिकारी रेड और क्रांतिकारी ब्लू का मुकाबला खेला गया। इसमें क्रांतिकारी रेड ने क्रांतिकारी ब्लू को आठ विकेट से पराजित किया।
लीग में दूसरे मैच की शुरुआत संगठन के संरक्षक अभिमन्यु सिंह भदौरिया ने दीप प्रज्जवलित कर किया। गंगा बैराज स्थित बीसीए मैदान पर खेले गए मैच में क्रांतिकारी ब्लू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 126 रन बनाए। इसमें आरवी दुबे ने 54 रन व पुनीत शुक्ला ने 18 रन की पारी खेली।
जवाब में क्रांतिकारी रेड ने 10 ओवर में दो विकेट पर 128 रन बनाकर मैच जीता। जीत में रमनदीप ने 53 रन व सौरभ ने 37 रन की पारी खेली। रमनदीप को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस मौके पर आयोजक आशीष मिश्रा, सुरेश त्रिवेदी,अभिमन्यु सिंह भदौरिया,शैलेंद्र गुप्ता, पंकज बाथम,आशुतोष यादव,हर्षित गुप्ता,चितरंजन कुशवाहा,करिश्मा वर्मा,गोपेन्द्र सिंह भदौरिया आदि मौजूद रहे।