Tuesday, October 28, 2025
HomeकानपुरKanpur : जेके कैंसर अस्पताल हत्या कांड के दो आरोपी गिरफ्तार, मुख्य...

Kanpur : जेके कैंसर अस्पताल हत्या कांड के दो आरोपी गिरफ्तार, मुख्य साजिशकर्ता फरार

 

Kanpur । कानपुर पुलिस ने स्वरूप नगर क्षेत्र में हुए किसान हत्या कांड का 96 घंटे के भीतर पर्दाफाश कर दिया। डीसीपी सेंट्रल और एसीपी के निर्देशन में थाना प्रभारी सूर्यबली पांडेय, सर्विलांस व क्राइम ब्रांच टीम ने वांछित आरोपियों ऋषभ और कन्हैया को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, इस हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता प्रिंस की गिरफ्तारी अभी बाकी है।

जेके कैंसर अस्पताल में कुछ दिन पहले एक किसान की चाकू से निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पहले ही मुख्य आरोपी मोहित सिंह तोमर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था। अब पुलिस ने ऋषभ और कन्हैया को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ साजिश में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का खुलासा किया है। पुलिस की तफ्तीश में सामने आया कि दोनों आरोपियों ने मिलकर हत्या की योजना बनाई थी।

गिरफ्तारी की प्रक्रिया में पुलिस ने लोकेशन ट्रैकिंग और गुप्त सूचना के जरिए दोनों आरोपियों का पता लगाया और उन्हें गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने दिन-रात की मेहनत के बाद इस मामले को सुलझाया, जिसमें थाना प्रभारी सूर्यबली पांडेय, उपनिरीक्षक इंदुकांत पांडेय, अजय कश्यप, अमित चौधरी, स्वाट प्रभारी कमलेश राय और उपनिरीक्षक सज्जाद की प्रमुख भूमिका रही।

पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल के निर्देश पर सेंट्रल जोन पुलिस की सटीक कार्रवाई से अपराधियों में खौफ का माहौल है। हालांकि, मुख्य  प्रिंस अभी भी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।इस अपराधी नेटवर्क के तंत्र को समाप्त करने के लिए पुलिस की जांच और सख्त कार्रवाई जारी है, जिससे अपराधियों में पुलिस का खौफ बना रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...