Kanpur । रमाशिव मेडिकल एंड सर्जिकल के तत्वावधान में केएसपीएल टी-10 ब्लास्ट टूर्नामेंट में शनिवार को दो मुकाबले खेले गए।इसमें रेनू ब्राडबैंड ने आईएआई ग्लोबल को 48 रन से मात दी। दूसरे मैच
में एस्पायरिस ने रेनू ब्राडबैंड को सात रन से हराया।
एचएएल मैदान पर खेले गए मैच में रेनू ब्राडबैंड ने 10 ओवर में पांच विकेट पर 116 रन बनाए।इसमें अरविंद पाल ने 33 व अंशुल ने 28 रन बनाए, तो गेंदबाजी में नरेंद्र ने दो, अनिल,अरुणे्रद ने एक-एक को आउट किया। जवाब में आईएआई ग्लोबल की टीम 10 ओवर में नौ विकेट पर 68 रन ही बना सकी। इसमें रोहित ने सर्वाधिक 36 रन बनाए,तो गेंदबाजी में हर्षदीप ने चार,श्याम ने दो को आउट किया।
प्लेयर ऑफ द मैच हर्षदीप को चुना गया। दूसरे मैच में एचएएल मैदान पर एस्पायरिस टीम ने 10 ओवर में छह विकेट पर 95 रन बनाए। इसमें शादाब वारसी ने 34 रन बनाए,तो गेंदबाजी में राजेंद्र सिंह ने चार को आउट किया। जवाब में रेनू ब्राडबैंड की टीम 10 ओवर में सात विकेट पर 88 रन ही बना सकी। इसमें सर्वाधिक 26 रन मनिंदर सिंह ने बनाए, तो गेंदबाजी में शादाब वारसी ने चार को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच शादाब वारसी को चुना गया।