मKanpur ।कानपुर सुपर प्रीमियर लीग में रविवार को नौ मुकाबले खेले गए। पहले मैच में टीएसएच मैदान पर इंडिया मोटर्स ने 20 ओवर में 206 रन बनाए। जवाब में ग्लेमार्गन की पूरी टीम 18.1 ओवर में 170 रन पर सिमट गई और इंडिया मोटर्स ने 36 रन से मैच जीता। दूसरे मैच में जेम्स मैदान पर आरसीबी ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 208 रन बनाए।मैन आफ द मैच आरसीबी के पुष्पेंद्र बने जिन्होंने 5 विकेट लिए ।
जवाब में फ्रेंड्स क्लब की पूरी टीम 13.1 ओवर में 141 रन पर ऑलआउट हो गई और आरसीबी ने 69 रन से मैच जीता। तीसरे मैच में राम लखन मैदान पर डीआरजी विल्लोज ने 18 ओवर में पूरी टीम 177 रन पर सिमट गई। जवाब में ब्लू वॉरियर्स की टीम ने 25 ओवर में 2 विकेट पर 178 रन बनाकर मैच 8 विकेट से जीता। चौथे मैच में चंद्रा मैदान पर कानपुर वाइकिंग ने 35 ओवर में 6 विकेट पर 261 रन बनाए। इसमें गुरवीर ने 100 रन की पारी खेली।
जवाब में माइटी मेवरिक्स की पूरी टीम 22.1 ओवर में 125 रन पर ढ़ेर हो गई और कानपुर वाइकिंग ने 136 रन से मैच जीत गई। पांचवें मैच में जेएमडी मैदान पर हॉस्टलर्स ने 25 ओवर में 7 विकेट पर 252 रन बनाए। जवाब में अपोलो की पूरी टीम 19.3 ओवर में 128 रन पर सिमट गई और हॉस्टलर्स ने 124 रन से मैच जीता। छठवां मैच एसजे मैदान पर कैरेबियन ब्लूस ने 22.5 ओवर में 5 विकेट पर 160 रन बनाए। जवाब में राइजिंग टाइटंस ने 24.3 ओवर में 8 विकेट पर 162 रन बनाकर मैच 2 विकेट से अपने नाम किया।
सातवें मैच में अपोलो मैदान पर कानपुर स्ट्राइकर्स की पूरी टीम 16.1 ओवर में 94 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में राइजिंग की टीम ने 14.3 ओवर में 4 विकेट पर 95 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीता।