Kanpur । जिला तीरंदाजी संघ कानपुर नगर के तत्वाधान में यूथ आर्चरी अकादमी, किदवई नगर ने आइपीएल की तर्ज पर द्वितीय यूथ आर्चरी प्रीमियर लीग प्राइस मनी का आयोजन घनश्याम दास शिवकुमार हायर सेकेंड्री स्कूल में किया गया।
इस प्रतियोगिता में सीनियर व जूनियर कैटेगरी के लगभग 50 बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में दस हजार की ईनामी राशि वितरित की गयी। प्रतियोगिता का शुभारंभ भाजपा जिला अध्यक्ष कानपुर दक्षिण शिवराम सिंह और जिला महासचिव राजा भरत अवस्थी ने किया।
सीनियर वर्ग टीम मैच में हरि शुक्ला, अपूर्व, विकास की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया। एकल में रत्नम दीक्षित ने गोल्ड मेडल, हार्दिक पाण्डेय सिल्वर मेडल व अर्पित ने ब्रॉन्ज मेडल अर्जित किया। टीम मैच में जय, शाश्वत, वंशिका ने प्रथम स्थान हासिल किया।
एकल में जय कुमार ने गोल्ड मेडल, आदित्य कुमार सिल्वर मेडल व कृतिका ने ब्रॉन्ज मेडल अर्जित किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि प्रवीन गुप्त, आनंद गुप्ता, सह-सचिव संदीप कुमार पासवान, कोच फागू महतो, दीपक शर्मा, शैलेश कुमार, मौसमी शाहू, अजीत कुमार, विशाल सविता, सतीश आदि लोग उपस्थित रहे।