Tuesday, October 14, 2025
HomeखेलKanpur : रणजी ट्रॉफी :ट्रायल में युवा खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी...

Kanpur : रणजी ट्रॉफी :ट्रायल में युवा खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में दिखाई प्रतिभा

Kanpur । 15 अक्तूबर से शुरू हो रहे देश की सबसे बड़े घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी के लिए उत्तर प्रदेश की टीम के चयन को मंगलवार से ट्रायल कमला क्लब में प्रारंभ हुआ। पहले राउंड में कानपुर, कन्नौज, हमीरपुर, बांदा, फर्रुखाबाद, प्रयागराज,लखनऊ समेत कई जिलों से पहुंचे युवा खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कमला क्लब में सुबह सभी खिलाड़ियों ने पंजीकरण करवाने के बाद मैदान पर चयनकर्त पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार के नेतृत्व में सीनियर चयन समिति के आशीष विस्टन जैदी, शिवाकांत बाजपेई, आरिफ आलम ने सभी खिलाड़ियों की प्रतिभा का आंकलन करेगी।
इसमें खिलाड़ियों ने पहले दिन बल्लेबाजी, गेंदबाजी, विकेटकीपिंग में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन नेट्स पर दिखाया। दूसरे दिन मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा समेत अन्य जिलों से आए खिलाड़ियों का ट्रायल लिया जाएगा। इसके बाद चयनकर्ता खिलाड़ियों के नाम शार्टलिस्ट करके यूपी रणजी टीम बनाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...