Kanpur । यूनाइटेड चैंपियंस लीग के लीग मुकाबले में रेंजर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एस्पायरिस को रोमांचक मुकाबले में दो विकेट से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए एस्पायरिस ने 25 ओवर में 6 विकेट खोकर 117 रन बनाए। टीम की ओर से कमरान अली ने धैर्यपूर्ण पारी खेलते हुए 66 गेंदों पर 51 रन बनाए और अंत तक नाबाद रहे। उनके अलावा शादाब वारसी ने 17 और डीएस चौहान ने 19 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया। रेंजर्स के गेंदबाजों में सचिन और सुमित अग्रवाल ने दो-दो विकेट लिए जबकि आयुष अग्रवाल और मोहम्मद बर्कात (आसिफ) को एक-एक सफलता मिली।
जवाब में रेंजर्स की शुरुआत लड़खड़ाने के बाद भी आयुष अग्रवाल की शानदार बल्लेबाजी ने टीम को जीत दिला दी। आयुष ने 45 रनों की तेज पारी खेलते हुए टीम की जीत की नींव रखी। अंत में विकेटकीपर अंकित अरोड़ा ने नाबाद 10 रन बनाकर टीम को लक्ष्य तक पहुँचा दिया।
अरुण तिवारी ने 2 विकेट लेकर एस्पायरिस की ओर से अच्छी गेंदबाजी की, वहीं मोहम्मद आरिफ, डीएस चौहान और रविंद्र कुमार को एक-एक सफलता मिली।रेंजर्स ने 23.5 ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और मुकाबला दो विकेट से अपने नाम किया।


