ओडिशा के खिलाफ पहली पारी में बढ़त के आधार पर तीन अंकों के साथ करना पड़ा संतोष
Kanpur। दो दिन रुक-रुक होती रही बारिश ने मेजबान उत्तर प्रदेश की रणजी ट्रॉफी में पहली जीत मिलने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले गये इस मैच में ओडिशा की पहली पारी 243 रनों पर समेटने के बाद उप्र ने चौथे दिन पहले सत्र में छह विकेट पर 140 रन बनाकर पारी घोषित की।

जवाब में बारिश के कारण खेल रोके जाने तक ओडिशा ने दूसरी पारी में 44 ओवर में तीन विकेट पर 151 रन बना लिए थे। इसके बाद खेल न हो सका और मैच को ड्रा घोषित करना पड़ा। पहली पारी में मिली 166 रनों की बढ़त के आधार पर उप्र को इस मुकाबले में तीन अंक मिले वहीं ओडिशा को एक अंक से संतोष करना पड़ा।

ग्रीनपार्क में सोमवार को जहां केवल 42 ओवर का खेल हो सका वहीं मंगलवार को कुल 46 ओवर ही फेके जा सके। कल के 128 ओवर में छह विकेट पर 380 रनों से आगे खेलते उप्र ने अपनी पहली पारी 130 ओवर में छह विकेट पर 409 रन बनाकर घोषित की। विप्रज निमग 28 गेंदों में 31 और शिवम मावी 6 गेंदों में 12 रन बनाकर नाबाद लौटे। ओडिशा से ओडिशा से संबित ने तीन, बादल और सुमित को एक-एक सफलता हासिल हुई है।

पहली पारी में 166 रनों से पिछड़ चुकी ओडिशा की टीम ने इस बार संभलकर शुरुआत की। हालांकि 7.5 ओवर में 43 रनों के स्कोर पर शिवम मावी ने आशीर्वाद (23) को तथा 11.2 ओवर में 55 से स्कोर पर संदीप पटनायक (5) को आउट कर टीम को लगातार दो सफलता दिलायी। इसके बाद कुणाल त्यागी ने कप्तान शुभ्रांशु सेनापती (11) को अपना शिकार बनाया।
हालांकि दूसरा छोर संभालने ओपनर स्वास्तिक सामल ने गोविंदा पोद्दार के साथ मिलकर बारिश के कारण खेल रोके जाने तक 72 रनों की नाबाद साझेदारी करते हुए टीम को 44 ओवर में 151 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। स्वास्तिक 113 गेंदों में आठ चौके व एक छक्के की मदद से नाबाद 71 और गोविंदा 72 गेंदों में 38 रन बनाकर नाबाद लौटे। उप्र से शिवम मावी ने दो और कुणाल त्यागी ने एक विकेट लिया।
—

