Kanpur । रागेंद्र स्वरूप स्पोर्ट्स अकैडमी व कानपुर जिला बैडमिंटन संघ के संयुक्त तत्वावधान में तीन
दिवसीय रागेंद्र स्वरूप प्रथम कानपुर बैडमिंटन चैंपियनशिप के शनिवार को दूसरे दिन बालक व बालिका एकल व युगल वर्ग में अंडर-13, 17 आयु वर्गों में मुकाबले खेले गए। इसमें अंडर-17 के बालक वर्ग के फाइनल मैच में कार्तिक शुक्ला ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया।
कल्याणपुर स्थित अकैडमी में प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सरवन कुमार सिंह यादव, क्रीड़ा सचिव डॉ. निमिषा सिंह कुशवाहा एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. प्रभाकर पांडे, असिस्टेंट
प्रोफेसर डॉ. सौरभ तिवारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
- परिणाम : बालक अंडर-17 वर्ग के पहले सेमीफाइनल मैच में कार्तिक शुक्ला ने आयुष राजपूत को 30-23 से
हराया, तो दूसरे सेमीफाइनल मैच में अथर्व यादव ने श्रेष्ठ शुक्ला को 30-23 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। रविवार को फाइनल मैच कार्तिक शुक्ला और अथर्व यादव के बीच खेला जाएगा।
बालिका अंडर-13 एकल वर्ग में पहले सेमीफाइनल में अस्मिता सिंह ने सानवी चौहान को 15–8,15–8 से हराया, जबकि दूसरे सेमीफाइनल मैच में शिनाया श्रीवास्तव ने आराध्या मेहरोत्रा को 15–2, 15–6 से मात दी। तो फाइनल मुकाबले में शिनाया श्रीवास्तव ने शानदार खेल दिखाते हुए अस्मिता सिंह को 15–3, 15–3 से हराकर गर्ल्स एकल अंडर-13 का खिताब अपने नाम किया।


