Kanpur । बीसीसीआइ की कर्नल सीके नायडू ट्राफी में ग्रीन पार्क स्टेडियम को उप्र और झारखंड के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल मुकाबले की मेजबानी मिली है। 10 से 13 फरवरी तक उप्र के घरेलू मैदान में झारखंड के साथ ट्राफी का दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
लीग चरण में अभी तक खेले गए मुकाबलों में उप्र की टीम ने अजेय प्रदर्शन किया है और टीम ग्रुप बी में सात मैच में चार जीत हासिल कर 87 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर काबिज है। वहीं, दूसरी ओर ग्रुप डी में 65 अंकों के साथ झारखंड की टीम दूसरे स्थान पर रही है। जिसको सेमीफाइनल में जगह बनाने की जंग में उप्र की चुनौती से पार पाना होगा।
कर्नल सीके नायडू ट्राफी में इस सीजन ग्रीन पार्क स्टेडियम का सबसे अहम मुकाबला होगा। घरेलू शृंखला उप्र की टीम ने अभी तक खेले गए मुकाबलों में सौराष्ट्र के आठ विकेट से, दिल्ली को चार विकेट से, जम्मू एंड कश्मीर को पारी और 113 रन से और नगालैंड को पारी और 236 रनों के बड़े अंतर से पराजित किया।
वहीं, घरेलू मैदान ग्रीन पार्क में उप्र को गोवा और छत्तीसगढ़ के साथ पहली पारी में बढ़त हासिल कर ड्रा खेलना पड़ा। लीग के सबसे अहम मुकाबले में जहां एक ओर उप्र की टीम जीत हासिल कर सेमीफाइनल का टिकट हासिल करने उतरेगी।