Kanpur । बर्रा-2 स्थित पूर्णचंद्र विद्यानिकेतन विद्यालय में चल रही जिला स्तरीय जूनियर बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता में शनिवार को क्वार्टरफाइनल मैच खेले गए।जिसमें बालक व बालिका वर्ग में पूर्णचंद्र विद्यानिकतन विद्यालय की टीमों ने जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बनायी।

बालक वर्ग के पहले मैच में पूर्णचंद्र विद्यानिकेतन विद्यालय ने जयपुरिया स्कूल को 29-15 से मात दी। दूसरे मैच में मदर टेरेसा ने डीपीएस को 23-22 से हराया। तीसरे मैच में वीरेंद्र स्वरूप कैंट ने गौरव मेमोरियल को 18-10 से पराजित किया। चौथे मैच में केडीएमए ने गुरुनानक को 17-10 से मात दी।

पांचवें मैच में वीरेंद्र स्वरूप अवधपुरी ने मदर टेरेसा को 26-18 से पराजित किया।बालिका वर्ग के पहले मैच में जयपुरिया ने गुरुनानक को 8-6 से मात दी। दूसरे
मैच में कुमारी उद्यान ने गुरुनानक को 25-15 से हराया।
तीसरे मैच में पूर्णचंद्र विद्यानिकेतन ने जयपुरिया स्कूल को 14-10 से हराया। चौथे मैच में डीपीएस कल्याणपुर ने नर्चर को 14-9 से शिख्स्त दी।पांचवें मैच में शीलिंग हाउस ने डीपीएस को 23-15 से हराया।

रविवार को पहला सेेमीफाइनल मैच बालक वर्ग का पूर्णचंद्र बनाम वीरेंद्र स्वरूप अवधपुरी के बीच खेला जाएगा।जबकि दूसरा सेमीफाइनल मैच वीरेंद्र स्वरूप कैंट और शीलिंग हाउस स्कूल के मध्य होगा।
वहीं बालिका वर्ग में पहला सेमीफाइनल मैच शीलिंग हाउस स्कूल और कुमारी उद्यान के बीच होगा,तो दूसरा सेमीफाइनल मैच पूर्णचंद्र बनाम डीपीएस कल्याणपुर के बीच खेला जाएगा। जो खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले रहे हैं, उनको कानपुर टीम के ट्रायल जो रविवार को विद्यालय परिसर में सुबह 10 बजे से होगा। कानपुर की चयनित टीम आठ जून से मेरठ में आयोजित राज्य स्तरीय बॉस्केटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेगी।