Kanpur । अंतर पब्लिक स्कूल आमंत्रण बास्केटबॉल प्रतियोगिता में फाइनल मैच गुरुवार को खेले गए। इसमें बालक वर्ग के फाइनल मैच में पूर्णचंद्र विद्यानिकेतन ने वीरेंद्र स्वरूप श्यामनगर को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। जबकि बालिका वर्ग के फाइनल मैच में भी पूर्णचंद्र विद्यानिकेतन ने डीपीएस कल्याणपुर को पराजित कर ट्रॉफी जीती।
बर्रा-2 स्थित पूर्णचंद्र विद्यानिकेतन विद्यालय में खेले गए बालिका वर्ग के फाइनल मैच में पूर्णचंद्र ने डीपीएस कल्याणपुर को 26-16 से हराया। जीत में आरोही व अरजा ने क्रमश 11 व10 अंक किए। वहीं, बालक वर्ग के फाइनल मैच में पूर्णचंद्र विद्यानिकेतन ने डॉ. वीरेंद्र स्वरूप श्यामनगर को 62-30 से भारी अंतर से पराजित किया।
जीत में शाश्वत ने 38 अंक किए। बालक वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब शाश्वत तिवारी और बालिका वर्ग में सश्रेष्ठ खिलाड़ी आरोही सिंह को चुना गया। विजेता व उपविजेता टीमों को प्रिंसिपल राकेश उपाध्याय ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर बास्केटबॉल संघ से राकेश शुक्ला,सुधांशु शुक्ला, विनय पांडे, दीप्ती अवस्थी आदि मौजूद रहे।