Kanpur: ऐलन हाउस स्कूल रूमा में पांच दिवसीय केएसएस सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन बुधवार को चार मैच खेले गये।
पहले मैच में पूर्णचंद्र स्कूल ने फ्लोरेट्स स्कूल पनकी को 41 रनों से हराया। दूसरे मैच में न्यू किंग्सटन ने पृथ्वीराज स्कूल को 9 विकेट से पराजित किया। तीसरे मैच में केआर एजूकेशन सेंटर ने तक्षशिला स्कूल को 41 रनों से हराया। चौथे मैच में सुभाष पब्लिक स्कूल ने न्यू किंग्सटन को दस विकेट से रौंदा।
इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डाॅ कीर्ति चैधरी, प्रधानाध्यापिका अंजू गुप्ता, समीक्षक मनीष कुमार तिवारी प्रधानाचार्य ऑक्सफोर्ड स्कूल महाराजपुर, स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर डाॅ. खालिद अज़ीम खान, कोच मोहम्मद शारिक आदि मौजूद रहे।