Kanpur । राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर शुक्रवार को एक घंटा खेल के मैदान पर के तहत तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता नवाबगंज स्थित वीएसएसडी कॉलेज में शुरू हुई। प्रतियोगिता में बैडमिंटन,टेबल टेनिस व चेस प्रतियोगिता में 230 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
पहले दिन प्रतियोगिता का उद्घाटन प्राचार्य प्रो. विपिन चन्द्र कौशिक, उपप्राचार्या प्रो. नीरू टन्डन, निदेशक डॉ. अन्नू सिंह सेंगर, आयोजन सचिव डॉ. विपेन्द्र सिंह परमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर व मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। संचालन डॉ.अमिताभ तिवारी ने किया।
मैच के परिणाम–बैडमिंटन महिला वर्ग में प्रिया द्विवेदी प्रथम, देविशा द्वितीय व खुशी तोमर व मुस्कान
आर्या तृतीय रहीं। वहीं, पुरुष वर्ग में अनुज गौतम प्रथम, शौर्य द्विवेदी द्वितीय, विनायक व आयुष तृतीय रहे। टेबल टेनिस में सिद्धार्थ सिंह प्रथम, वंशराज द्वितीय, पार्थ तृतीय रहे।