Kanpur । कप्तान फैज अहमद के शानदार अर्द्धशतक के दम पर कानपुर प्राइम इंडियंस गोविंद नगर ने शुक्रवार को दूसरे मैच में गंगा बिठूर को पांच विकेट से हराकर केपीएल में तीन मैचों में दूसरी जीत हासिल कर सेमीफाइनल की ओर कदम बढ़ाए। वहीं पांचवें व आखिरी लीग मैच में गंगा बिठूर को दूसरी हार का सामना करना पड़ा।
गंगा बिठूर ने आज पहले बल्लेबाजी कर 20 ओवर में 7 विकेट पर 165 रन बनाए। जवाब में कप्तान फैज अहमद के 53 गेंदों में 67 रनों की शानदार अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत गोविंद नगर ने 19.2 ओवर में पांच विकेट पर 169 रन बनाकर जीत हासिल की। फैज के अलावा सत्यम दीक्षित ने नाबाद 24, मो. बासित ने नाबाद 20, निलेश कौल ने 17, कृतज्ञ कुमार सिंह ने 15 और शौर्य सिंह ने 14 रन बनाए। गंगा बिठूर से प्रशांत अवस्थी ने दो, प्रशांत चौधरी, दीपांशु सिंह और अनमोल पाण्डेय ने एक-एक विकेट लिया।
टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गंगा बिठूर के शुरुआत तीन बल्लेबाज मात्र छह रनों पर पवेलियन लौटे। सलामी बल्लेबाज विराट (1) और सागर शर्मा (1) को को कृतज्ञ कुमार सिंह ने और राहुल सिंह बिना खाता खोले रनआउट हुए। हालांकि इसके बाद ओपनर शुभम चौधरी और अमन यादव ने संभालकर खेलते हुए टीम को 85 रनों तक पहुंचाया। मीशाम अब्बास ने अमन (35) को और प्रशांत चौधरी (1) को शौर्य सिंह ने आउट कर गंगा बिठूर को पांचवां झटका दिया।
अर्द्धशतक लगा चुके शुभम 62 रनों पर रन आउट हुए। कप्तान प्रशांत अवस्थी ने 18 गेंदों में चार चौके व तीन छक्कों की मदद से 41 रन बनाकर टीम को 20 ओवरों में 7 विकेट पर 165 रनों तक पहुंचाया। अमन 8 गेंदों में 18 रन बनाकर नाबाद लौटे। प्राइम इंडियंस गोविंद नगर से अर्पित शुक्ला और कृतज्ञ कुमार सिंह ने 2-2, मीशान अब्बास और शौर्य सिंह ने 1-1 विकेट लिया।