Kanpur । कार्तिक पूर्णिमा व देव दीपावली को लेकर घाटों में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।वही अटल घट में गंगा आरती के लिए स्थाई स्टैंड बनाने का काम तेजी से होता नजर आया।
कार्तिक पूर्णिमा को सुबह गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर अटल घाट ,सरसैया घाट,सिद्धनाथ घाट,मैगजीन घाट,मिस्कर घाट,परमट,रानी घाट सहित अन्य घाटी पर प्रशासन द्वारा बैरिकेडिंग लगवाई गई। वहीं शाम को होने वाली देवदीपवली को लेकर अटल घाट को जगमग करने की तैयारियां होती रही। इसके अलावा गंगा आरती के लिए अटल घाट पर 6 स्थाई स्टैंड बनाने का काम भी तेजी से पूरा करने की कवायद चलती रही। नगर निगम द्वारा सफाई कर्मी लगाकर घाटी की सफाई कराई गई।
https://parpanch.com/new-delhi-supreme-court-has-drawn-the-lakshman-rekha-on-bulldozer-action/