Kanpur: सीएसजेएमयु की ओर से आयोजित अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को खेले गये सेमीफाइनल मुकाबले में पीपीएन ने सीएसजेएमयू कैंपस को 28 रन से पराजित कर फाइनल में स्थान बनाया।
इससे पहले डीएवी मैदान पर खेले गये आखिरी क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हरसहाय कॉलेज की पूरी टीम 8.1 ओवर में 40 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में वीएसएसडी कॉलेज ने 4.5 ओवर में 1 विकेट पर 41 रन बनाकर मैच जीता। वीएसएसडी की ओर से जीत के हीरो शिवेंद्र श्रीवास्तव ने तीन विकेट झटके। वहीं सेमीफाइनल मैच में पीपीएन कॉलेज ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 132 रन बनाए। जवाब में सीएसजेएमयू की पूरी टीम 17.2 ओवर में 104 रन पर ढेर हो गई और पीपीएन कॉलेज ने मैच जीता। यह जानकारी आयोजन सचिव मृत्युंजन सिन्हा ने दी।