Kanpur । छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय की अंतरमहाविद्यालयी पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता के
सेमीफाइनल मैच रविवार को नवाबगंज स्थित वीएसएसडी कॉलेज मैदान पर खेले गए। पहले सेमीफाइनल में पीपीएन कॉलेज ने डीएवी कॉलेज को 55 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
दूसरे सेमीफाइनल मैच में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय ने वीएसएसडी कॉलेज को सात
विकेट से मात देकर फाइनल में स्थान पक्का किया।
पहले मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पीपीएन कॉलेज ने 20 ओवर में 139 रन बनाए। इसमें शाश्वत ने 63 रन की अर्द्धशतकीय पारी व देवांश ने 26 रन बनाए, तो गेंदबाजी में आयुष ने दो व ओम नारायण ने एक को आउट किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए डीएवी कॉलेज की पूरी टीम 19.4 ओवर में 85 रन पर ढेर हो गई। डीएवी की ओर से शिशुवेंद्र निषाद ने संघर्षपूर्ण 52 रन बनाए, तो गेंदबाजी में सुंदरम दीक्षित ने तीन, रौनित और शशांक ने
दो-दो विकेट अपने नाम किए।दूसरे सेमीफाइनल में वीएसएसडी कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 145 रन बनाए। टीम से विराट सिंह ने 76 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली, तो गेंदबाजी में रोहित कुमार व प्रत्युष ने दो-दो और विकास तिवारी ने एक को आउट किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय की टीम ने 17.2 ओवर में तीन विकेट
पर 148 रन बनाकर मैच जीता। जीत में उत्कर्ष यादव ने 59 व अंकज शर्मा ने 54 रन की अर्द्धशतकीय पारियां खेली, तो गेंदबाजी में राहुल पाल, सचिन और विराट सिंह ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। फाइनल मुकाबला सोमवार को नवाबगंज मैदान पर पीपीएन कॉलेज और
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय की टीमों के बीच सुबह नौ बजे से खेला जाएगा।
इससे पहले सेमीफाइनल का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. बिपिन चंद्र कौशिक और प्रो. अनिल कुमार मिश्र ने टॉस कराकर किया, जबकि दूसरे सेमीफाइनल का शुभारंभ पार्षद पूर्व उपसभापति पप्पू पांडेय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस मौके पर आयोजन सचिव डॉ. विपेंद्र
सिंह परमार, डॉ. अनिल कुमार द्विवेदी, डॉ. शशि रानी पाल, डॉ. राघवेंद्र सिंह, डॉ.हिमांशु तिवारी, डॉ. देवेश शुक्ला, डॉ. प्रहलाद दीक्षित, डॉ. पूजा दुबे, प्रो. सुहैल रज़ा
समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।


