Tuesday, January 20, 2026
HomeखेलKanpur : दिव्यांश और अर्यान यादव की दमदार पारियों से गुरु गोविंद...

Kanpur : दिव्यांश और अर्यान यादव की दमदार पारियों से गुरु गोविंद व एसबीएस एकेडमी विजयी

Kanpur ।कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित प्रथम सुनील तिवारी स्मारक अंडर-13 इंटर
क्रिकेट एकेडमी लीग में मंगलवार को गुरु गोविंद एकेडमी ने हेलिजर बॉर्डन एकेडमी को सात विकेट से मात दी। दूसरे मैच में एसबीएस एकेडमी ने केसीए एकेडमी को आठ विकेट से पराजित किया।

काकादेव ​स्थित गुरु गोविंद सिंह स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में हेलिजर बॉर्डन इलेवन ने 30.5 ओवर में 154 रन बनाए। टीम की ओर से तनय ने 62 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली,तो गेंदबाजी में सूर्यांश सिंह व दिव्यांश ने तीन-तीन, अयान पुरोहित ने दो विकेट अपने नाम किए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए गुरु गोविंद एकेडमी ने 25 ओवर में तीन विकेट पर 155 रन बनाकर मैच जीता। जीत में दिव्यांश ने नाबाद 58 रन, वैभव नारायण ने 21 रन व अयान पुरोहित ने 20 रन बनाए, तो गेंदबाजी में विकास द्विवेदी, हर्षवर्धन सिंह, व आदित्य ने
एक-एक विकेट झटका। प्लेयर ऑफ द मैच दिव्यांश को चुना गया। कानपुर साउथ बी मैदान पर खेले गए दूसरे मैच में केसीए एकेडमी ने 35 ओवर में तीन विकेट पर 178 रन बनाए। टीम से सचिन सोनकर ने 79 रन व अक्षत राय ने 46 रन बनाए, तो गेंदबाजी में यथार्थ गुप्ता, मानस व अर्यान ने एक-एक विकेट झटके। जवाब में एसबीएस एकेडमी ने 33.4 ओवर में दो विकेट पर 179
रन बनाकर मैच जीता।

जीत में अर्यान यादव ने नाबाद 91 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली, गेंदबाजी में शाश्वत व प्रखर ने एक-एक विकेट झटका। प्लेयर ऑफ द मैच अर्यान यादव को
चुना गया। यह जानकारी केसीए के सचिव कौशल कुमार सिंह ने दी।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...