Kanpur । केएसएस इंटर स्कूल फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल पूर्णचन्द्र विद्यानिकेतन की टीम ने जीडी गोयनका की टीम को 3-1 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। शनिवार को डीपीएस कल्याणपुर के मैदान में खेले गए फाइनल मुकाबले में पूर्णचन्द्र विद्यानिकेतन की टीम के खिलाड़ियों ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन कर जीडी गोयनका को एकतरफा मुकाबले में शिकस्त दी।
फुटबाल प्रतियोगिता में चिंटल्स स्कूल के वैभव तिवारी ने बेस्ट गोलकीपर की ट्राफी हासिल की। पूर्णचन्द्र विद्यानिकेतन के आदित्य बेस्ट गोलकीपर ओर सिद्धार्थ कुमार बेस्ट खिलाड़ी चुने गए। विजेता टीम के खिलाड़ियों को डीपीएस कल्याणपुर की प्रधानाचार्य ऋचा प्रकाश ने ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व खिलाड़ी डीपी थापा ,राशिद अहमद, रमेश मिश्रा, फरहान आदि उपस्थित रहे।