Kanpur । जूनियर बास्केटबाल चैंपियनशिप में रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले पूर्णचन्द्र विद्यानिकेतन और शीलिंग हाउस की टीम ने खिताबी जीत दर्ज की। चैंपियनशिप के बालक वर्ग में पूर्णचन्द्र विद्यानिकेतन की टीम ने वीरेंद्र स्वरूप कैंट को 32-20 से तथा बालिका वर्ग में शीलिंग हाउस ने पूर्णचन्द्र विद्यानिकेतन टीम को 22-11 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।
पूर्णचन्द्र विद्यानिकेतन विद्यालय के बास्केटबाल कोर्ट में हुए बालक वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में पूर्णचन्द्र विद्यानिकेतन की टीम ने वीरेंद्र स्वरूप अवधपुरी को 31-21 से और वीरेंद्र स्वरूप कैंट ने शीलिंग हाउस को 30-20 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। बालिका वर्ग के सेमीफाइनल में पूर्णचन्द्र विद्यानिकेतन की टीम ने डीपीएस कल्याणपुर को 25-12 से और दूसरे सेमीफाइनल में शीलिंग हाउस ने कुमारी उद्यान को 20-12 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई।
फाइनल मुकाबले में पूर्णचन्द्र विद्यानिकेतन और शीलिंग हाउस की खिताबी जीत दर्ज की। प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पूर्णचन्द्र विद्यानिकेतन के शाश्वत तथा शीलिंग हाउस की विदुषी को चुना गया। विजेता टीम को विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश त्रिपाठी ने पुरस्कृत किया।