Kanpur । अंतर पब्लिक स्कूल फुटबाल प्रतियोगिता के पहले दिन छह मुकाबले खेले गए। इसमें पूर्णचन्द्र विद्यानिकेतन के साथ हेलिजर बार्डन, जयपुरिया, वीरेंद्र स्वरूप किदवई नगर, सर सैयद और डीपीएस बर्रा की टीम ने जीत हासिल की है। प्रतियोगिता में स्कूली खिलाड़ियों के बीच गोल की होड़ दिखी और खिलाड़ियों ने दनादन गोल कर अपनी टीम को जीत दिलाई।
सोमवार को बर्रा दो स्थित पूर्णचन्द्र विद्यानिकेतन के फुटबाल मैदान में प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रधानाचार्य राकेश उपाध्याय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता में शहर के 17 स्कूलों की टीमों के बीच मुकाबले खेले जाएंगे। पहले दिन खेले गए मुकाबले में हेलिजर बार्डन की टीम ने 2-0 से गुलमोहर पब्लिक स्कूल को हराया।
दूसरे मुकाबले में पूर्णचन्द्र विद्यानिकेतन की टीम ने 2-0 से स्वीट एनगल की टीम को शिकस्त दी। तीसरे मुकाबले में सेठ आनंद राम जयपुरिया की टीम ने मदर टेरेसा कोयला नगर को एकतरफा मुकाबले में 6-0 से, चौथे मुकाबले में वीरेंद्र स्वरूप किदवई नगर ने एमआर जयपुरिया की टीम को 2-0 से, सर सैयद पब्लिक स्कूल की टीम ने केआर एजुकेशन की टीम को 1-0 से और छठवें मुकाबले में डीपीएस बर्रा की टीम ने एलन हाउस पनकी को 4-1 से पराजित किया।