लंबित विवेचनाओं के समयबद्ध निस्तारण और जनसुनवाई को प्राथमिकता देने के निर्देश
Kanpur । पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल ने रविवार को थाना पनकी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने के कार्य संचालन, अभिलेखों की स्थिति और लंबित मामलों की समीक्षा की।आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लंबित विवेचनाओं का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने जनसुनवाई को प्राथमिकता देने और फरियादियों के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार रखने पर जोर दिया।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने महिला हेल्प डेस्क का भी निरीक्षण किया और यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि महिला फरियादियों की शिकायतों को संवेदनशीलता और तत्परता से सुना जाए।उन्होंने मालखाने में जब्त संपत्ति व साक्ष्यों के रखरखाव, साइबर अपराध मामलों के निस्तारण और तकनीकी संसाधनों की उपलब्धता की भी समीक्षा की।
पुलिस आयुक्त ने अपराध रजिस्टर, सामान्य डायरी, विवेचना रजिस्टर सहित अन्य अभिलेखों का बारीकी से अवलोकन कर पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि थाने में स्वच्छता और अनुशासन का विशेष ध्यान रखा जाए तथा नियमित पेट्रोलिंग कर अपराध नियंत्रण को प्राथमिकता दी जाए।
निरीक्षण के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त पनकी, थाना प्रभारी पनकी सहित अन्य अधिकारी और पुलिस कर्मी मौजूद रहे।


