Kanpur । पुलिस कमिश्नरेट के अभियान में चमनगंज थाना पुलिस ने रविवार को कुख्यात हिस्ट्रीशीटर एजाजुद्दीन उर्फ सब्लू को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की। सब्लू पर हत्या,गैंगस्टर, गुंडा एक्ट, एनडीपीएस समेत दो दर्जन से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।
35 वर्षीय सब्लू, निवासी सईदाबाद व हाल निवासी रूपम टाकीज, थाने का सक्रिय हिस्ट्रीशीटर है। उसे रूपम चौराहे से दबोचा गया।पुलिस के अनुसार सब्लू का आपराधिक इतिहास बेहद लंबा है, जिसमें हत्या, लूट, गैंगवार, गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, एनडीपीएस एक्ट और सार्वजनिक उपद्रव से जुड़े 24 मुकदमे शामिल हैं।
गिरफ्तारी टीम:उपनिरीक्षक नितिन कुमार, उपनिरीक्षक प्रांजुल वर्मा, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल आदर्श कुमार व विवेक गौतम।