Kanpur: युवाओं को कैरियर की राह दिखाने के लिए सरकार की ओर से माई भारत पोर्टल की शुरुआत की गई है। जिसके तहत जिले के 15 से 29 आयुवर्ग के खिलाड़ी और युवा अब माई भारत पोर्टल पर पंजीकरण कराकर करियर को नई दिशा देंगे।
इसको लेकर सोमवार को ग्रीन पार्क स्टेडियम क्षेत्रीय खेल विभाग में जूम मीटिंग का आयोजन किया गया। इसमें खेल मंत्री के साथ खेल सचिव और प्रदेश के खेल अधिकारी शामिल हुए। ग्रीन पार्क स्टेडियम के क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि खिलाड़ी और युवाओं को उनकी क्षमताओं को सुधारने का एक मंच प्रदान करेगा और उन्हें राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का एक अच्छा मौका देगा। पोर्टल के जरिये युवा अपने विचारों और योजनाओं को साझा कर सकेंगे, जिससे राष्ट्र नई दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि जिले में अभियान चलाकर युवाओं को इससे जोड़ने का काम प्राथमिकता पर किया जाएगा। इसके लिए मंगलवार को यूनाइटेड पब्लिक स्कूल और डा. वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल में स्कूली छात्र-छात्राओं की काउंसिलिंग की जाएगी।