Kanpur । बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा का परिणाम, बेल्ट व प्रमाणपत्र वितरण समारोह बुधवार को जरौली फेस टू स्थित आकांक्षा कराटे क्लासेज एंड स्पोर्ट्स एकेडमी ऑफ कानपुर में हुआ। इसमें 50 से सफल खिलाड़ियों को बेल्ट व प्रमाणपत्र देकर सम्मान किया गया।एकेडमी के हेड राज प्रताप ने बताया कि पिछले रविवार को 230 खिलाड़ियों ने परीक्षा दी थी।
इसमें से सफल खिलाड़ियों का परिणाम घोषित करने के साथ ही उन्हें बेल्ट व प्रमाणपत्र देकर भविष्य के लिए उत्साहवर्धन किया गया। इस परीक्षा में रतनलालनगर व जरौली ब्रांच के सभी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। मुख्य अतिथि गौरव सिंह परिहार, पुष्पेंद्र सिंह परिहार और जेपी कुशवाहा रहे ने परीक्षा में सफल खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की।
एकेडमी की महिला कोच अनन्या पाल ने सभी खिलाड़ियों को बेल्ट पहनाकर प्रोन्नत किया, तो हेड कोच ने प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा में दिव्यांश अग्निहोत्री ने सर्वाधिक 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पाया।
सफल हुए खिलाड़ियों का विवरण — येलो बेल्ट पास करने वाले खिलाड़ियों में श्रेया, शिवांश, इशांक, आरमदेव, श्रृष्टि, अलीशा हैं। ऑरेंज बेल्ट में अद्रिका, सिमरन, निहारिका हैं।
ग्रीन बेल्ट में अक्सा, आर्यमन, आयुष्मान, ब्लू बेल्ट में आध्या, काव्यांश, हर्षिका, आयुष, कृष्णा है। पर्पल बेल्ट में युवराज, अनुराग, अयान, अधवीका, कृष्णा यादव, ओम हैं। रेड बेल्ट में नभया, अर्शीका, ब्राउन बेल्ट में शिवन्या, युवराज सिंह यादव, अभिषेक, अय्याश, नमिस, प्रज्ञान, दृष्टि, आयुष सिंह, दिशा शामिल रहे।