Kanpur। कानपुर ताइक्वांडो संघ का 45वां स्थापना दिवस व संघ के संस्थापक सदस्य स्व.दीपक गौड़ की
18वीं पुण्यतिथि पर एक सम्मान समारोह का आयोजन मंगलवार को सिविल लाइंस स्थित बैंक्विट हॉल में हुआ। इसमें राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि संघ के संरक्षक प्रकाश शर्मा, हेड ऑफ डिपार्मेंट शारीरिक शिक्षा सीएसजेएमयू,कानपुर के डॉ. सरवन कुमार यादव ने स्व. दीपक गौड़ के चित्र में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर कार्यक्रम की शुरुआत की।

मुख्य अतिथियों ने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व कई पदक विजेता राम गोपाल बाजपेई, बलराम यादव, सिंहानिया एजुकेशन सेंटर के हेड ऑफ डिपार्टमेंट दीपक
कुमार सिंह गौड़, सुपर हाउस ग्रुप के स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर श्रीस श्रीवास्तव, सुपर हाउस ग्रुप के असिस्टेंट स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर विपिन सोनकर, शीलिंग हाउस स्कूल के हेड ऑफ डिपार्टमेंट अनिल शर्मा, केवी नंबर-1 एयरफोर्स चकेरी के हेड ऑफ डिपाटर्मेंट रोहित कुमार सिंह, जेएमडी वर्ल्ड स्कूल के दीपक श्रीवास्तव के साथ ही संघ के पंजीकृत स्कूल, क्लब व एकेडमी के कोचों को भी सम्मानित किया गया।

इसके अलावा इस साल के ब्लैक बेल्ट खिलाड़ियों हर्षित
गौतम पुरी, रवि सेंगर, दिव्यांश दीक्षित, शुभ राजपूत, अर्थ सिंह, अदिति दुबे, प्रियांशी दीक्षित, सरगम, वनिया सिंह, दिव्यांशी निगम, आकांक्षा गुप्ता को ब्लैक बेल्ट प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। संचालन कोषाध्यक्ष आलोक गुप्ता ने किया।