Monday, December 23, 2024
HomeSports NewsKanpur: कलर बेल्ट टेस्ट में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

Kanpur: कलर बेल्ट टेस्ट में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

Share

Kanpur: आकांक्षा कराटे क्लासेज एंड स्पोर्ट्स एकेडमीस ऑफ कानपुर का पुरस्कार वितरण समारोह बर्रा-8 स्थित बाला जी पैलेस में हुआ। जिसमें स्पोर्ट्स बेल्ट ग्रेडिंग सर्टिफिकेट वितरण किया गया।

मुख्य अतिथि नेहरू युवा केंद्र कानपुर नगर के सदस्य गौरव सिंह, आदित्य और संस्था के हेड कोच राज प्रताप ने विजेता खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट बांटे। इस मौके पर कोच अनन्या पाल, मोहित सिंह ने सभी खिलाड़ियों को बेल्ट पहनाकर प्रोन्नत किया।
कलर बेल्ट टेस्ट परिणामः

येलो बेल्ट पास होने वाले खिलाड़ी में सार्थक, निहारिका, सिमरन, मनीषा, अदरीक, छायांक हैं। ऑरेंज बेल्ट पास होने वाले खिलाड़ियों में अक्सा, अर्थव, आर्यमन, आयुष्मान शामिल हैं। ग्रीन बेल्ट में अध्या और काव्यांश रहे। ब्ल्यू बेल्ट पास वाले खिलाड़ी हर्षिका, युवराज शुक्ला, वेदांत, कृष्णा रहे। पर्पल बेल्ट पास वाले खिलाड़ी में अनुराग, अयान, अद्विका, कृष्णा यादव, ओम, नव्या, आदविक हैं। रेड बेल्ट पास वाले खिलाड़ी में अर्शिका, शीवान्या, युवराज सिंह, अभिषेक, अयाश, नमिस हैं। ब्राउन बेस्ट में पास होने वाले खिलाड़ी में दृष्टि, आयुष, दिशा, प्रज्ञान, दिव्यांश शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR