Sunday, August 17, 2025
HomeखेलKanpur : ताइक्वांडो कलर बेल्ट टेस्ट में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

Kanpur : ताइक्वांडो कलर बेल्ट टेस्ट में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

Kanpur । द बिशप वेस्टकाट स्कूल सिविल लाइंस में रविवार को ताइक्वांडो कलर बेल्ट परीक्षा का आयोजन हुआ। इसमें स्कूली खिलाड़ी के बीच ताइक्वांडो कौशल का प्रदर्शन कर कलर बेल्ट परीक्षा में उत्तीर्ण होने की होड़ दिखी। परीक्षा में शहर के विभिन्न स्कूलों के 300 से ज्यादा खिलाड़ी शामिल हुए।

 

#kanpur

परीक्षक सत्येंद्र सिंह यादव ने बताया कि व्हाइट बेल्ट परीक्षा में जेसिका चांसलर, आलोक शर्मा, अभिषेक कटियार, शिवंशी, विवान सचान, वेदाग्रानी जायसवाल, अद्विका सिंह, जोया, गौरी वर्मा, देवांश शुक्ला, अनम फातिमा, ओमेन फातिमा को पहला, आरोही, अनिकेत सोनकर, दृश्य पाठक, अंजनेय राय, सार्थक आर्य, कृष्ण सिंह, जैद, नबीला नाज, तेजस सिंह, रिशु राज सिंह, जैसी चांसलर को दूसरा और प्रवीर, अरिहंत दीक्षित, साइमा, मोमिना समीर, श्रेय खंडिया, ईशा खान को तीसरा स्थान मिला।
यलो बेल्ट में आरव, पाश्रर्विका, भव्या, काशवी, समृद्धि, दृष्टि पहले, हमजा, प्रतिष्ठा, वान्या को दूसरा और उत्कर्ष, शिव्या, अद्विका, वैभवी तीसरे स्थान पर पर रहीं। ग्रीन बेल्ट में अथर्व, तन्मय, साहिब आफरीन को पहला, अनिका को दूसरा और वैष्णवी को तीसरा स्थान मिला। ग्रीन बेल्ट प्रथम में वंश, अर्पित, अभिषेक को पहला, आरव को दूसरा और आर्यन को तीसरा स्थान मिला। ब्लू बेल्ट में आयुष, श्रेयस पहले, ऋचा को दूसरा और रिद्धिमा को तीसरा स्थान मिला।
ब्लू बेल्ट प्रथम में अयान, नमन शर्मा को पहला, प्रखर को दूसरा स्थान मिला। इसी प्रकार रेड बेल्ट परीक्षा में अन्य, कुशाग्र को पहला, भुनेश और अरीब को दूसरा स्थान मिला। कलर बेल्ट परीक्षा में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को खेल प्रशिक्षक सोनाली बिष्ट, परीक्षक वकील अहमद, धर्मेश कुमार, अंश सक्सेना ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन को परखा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...