Sunday, August 17, 2025
HomeखेलKanpur : राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ी चयनित

Kanpur : राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ी चयनित

Kanpur । कानपुर चेस एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता मैनावती मार्ग स्थित जेएमडी स्कूल में हुई। इसमें 9 व 11 वर्ष से कम आयु वर्ग के 52 खिलाड़ियों के बीच पांच राउंड और अंडर-9 वर्ष से कम बालिका वर्ग में सात राउंड मुकाबले खेले गए।
इस प्रतियोगिता के प्रत्येक वर्ग से तीन खिलाड़ी चुने जाएंगे। जो 5 से 6 अप्रैल तक 9 वर्ष से कम ओपन व बालिका वर्ग में और 7 से 9 अप्रैल तक 11 वर्ष से कम ओपन वर्ग में सीतापुर में होने वाली राज्य स्तरीय चयन प्रतियोगिता में कानपुर से खेलेंगे।
प्रतियोगिता के बाद चीफ आर्बिटर कुसुम शर्मा ने विजेताओं को पदक व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। जबकि सहायक की भूमिका राजेश शर्मा, कमल खेमानी, रामजी शर्मा ने निभाई। यह जानकारी कानपुर चेस एसोसिएशन के सचिव दिलीप श्रीवास्तव ने दी।
चयनित खिलाड़ी–9 वर्ष से कम बालिका वर्ग में शीलिंग हाउस स्कूल की मायरा गुप्ता प्रथम, जीडी गोयंनका स्कूल की आव्या भरतिया द्वितीय, शीलिंग हाउस स्कूल की दृशा अग्रवाल तृतीय रहीं। रिजर्व खिलाड़ी के रूप में श्रीराम एजुकेशन सेंटर की ह्रदया सिंह शामिल हैं।
9 वर्ष से कम ओपन वर्ग में गार्डेनिया पब्लिक स्कूल के अभिषेक राज चौधरी प्रथम, डीपीएस कल्याणपुर के अतीक्ष मिश्रा व आयुष्मान बोहरा क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। तो रिजर्व खिलाड़ी के रूप में पं. दीनदयाल उपाध्याय के अधिराज राठौर, सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर के माधव पांडे शामिल हैं।
11 वर्ष से कम ओपन वर्ग में डॉ. वीरेंद्र स्वरूप एच-टू किदवईनगर के दक्ष सुराना प्रथम, डॉ. वीरेंद्र स्वरूप एच-टू किदवईनगर के अद्विक महेश्वरी द्वितीय, सेठ आनंदराम जयपुरिया से अविघन गुप्ता तृतीय और सर पद्मपत सिंहानिया एजुकेशन सेंटर के रियांश कुमार चौथे स्थान पर रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...