Kanpur। 29 व 30 जुलाई को गोविंद सिंह स्टेडियम, लखनऊ में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता होगी। इसमें कानपुर जिले की टीम भी प्रतिभाग करेगी। इसके लिए टीम का ट्रायल के बाद सोमवार को चयन किया गया। टीम में 13 पुरुष और 3 महिला खिलाड़ियों को चयनित किया गया है।
यह जानकारी डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव डॉ. नरेश कुमार चौधरी ने दी। डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स एसोसिएशन कानपुर की ओर से राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए ट्रायल नौबस्ता स्थित कानपुर फिजिकल डिफेंस अकादमी में किया गया। इस ट्रायल में कुल 49 पुरुष और 7 महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
ट्राइल में अकादमी के निदेशक सौरभ शुक्ला, एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विजय कुमार देवगन, राम नारायण, दीपक धनौबा, आलोक शर्मा मौजूद रहे। चयनित खिलाड़ियों की सूची महिला वर्ग में करिश्मा सिंह, नैंसी चौहान, शीतल है। पुरुष वर्ग में अभिषेक कुमार, रजत कुशवाहा, अनुज कुमार गुप्ता, आदित्य साहनी, संजय खरा, सत्यम कुशवाहा, अमन मिश्रा, अंकित, युवराज, कृतिक कुमार यादव, विदित सैनी, रवि प्रकाश सिंह, अनुकल्प राय हैं।