Kanpur ।सीआईएससीई रीजनल हैंडबॉल टूर्नामेंट गोरखपुर स्थित स्टेपिंग स्टोंस चिल्ड्रन अकादमी में 25 अगस्त को हुआ। इसमें कानपुर की सेंट थॉमस स्कूल
किदवईनगर की बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान अपने नाम करते हुए कांस्य पदक जीता।
सात सदस्यीय टीम में अनुष्का बाजपेयी, सैना शाह,श्रेया चौहान, अंकिता गुप्ता, वंशीका गुप्ता, प्रीका श्रीवास्तव और अंशिका पांडेय शामिल रहीं। इस उपलिब्ध पर प्रिंसिपल फादर थॉमस कुमार सभी
खिलाड़ियोंं को बधाई दी।