Kanpur । लखनऊ स्थित एमआर जयपुरिया में सीबीएसई क्लस्टर-4 एथलेटिक्स चैंपियनशिप साईं के एथलेटिक्स ग्राउंड में सम्पन्न हुई। इसमें पूर्णचंद्र विद्यानिकेतन के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए छह पदक अपने नाम किए। बालक वर्ग में भूमन्यू श्रीवास्तव ने अंडर 19 आयु वर्ग में 100 मीटर रेस में स्वर्ण पदक, 200 मीटर रेस में शास्वत तिवारी ने रजत पदक जीता।
बालिका वर्ग में अंडर 14 में आरोही सिंह ने शाटपुट में स्वर्ण पदक व डिस्कस थ्रो में रजत पदक जीता। अंडर-14 वर्ग में शिरिम पाल ने हाई जंम्प में कांस्य पदक जीता।अंडर-17 वर्ग में आघ्या मिश्रा ने हाई जंप में कांस्य पदक प्राप्त किया।
टीम के विद्यालय मे पहुंचने पर टीम के कोच संदीप निगम, ताजीन रियाज़ व दीप्ति अवस्थी को स्कूल के प्रधानाचार्य राकेश उपाध्याय ने बधाई दी। साथ ही सीबीएसई नेशनल में चयनित होने के लिए भूमन्यू श्रीवास्तव, शास्वत तिवारी, आरोही सिंह को आगे की प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।