Kanpur। उरई (जालौन) स्थित इंदिरा स्टेडियम में 19-20 जुलाई को प्रांतीय बैडमिंटन प्रतियोगिता 2025 हुई। इसमें जयनारायण विद्या मंदिर विकास नगर,कानपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 स्वर्ण,5 रजत व 3 कांस्य सहित कुल 12 पदक जीते।प्रतियोगिता में 17 खिलाड़ियों का चयन प्रयागराज में अगस्त में होने वाली क्षेत्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए भी हुआ।इसके अलावा वैभवी मिश्रा, वैभवी सिंह परिहार,प्रीति कुमारी,अदिति भट्ट,शिवांग पटेल आदि खिलाड़ियों का भी क्षेत्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है।
क्षेत्रीय प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों का चयन अक्टूबर में दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। पुरस्कार वितरण समारोह में विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश के संगठन मंत्री रजनीश पाठक व प्रदेश निरीक्षक अयोध्या प्रसाद मिश्रा ने विजेताओं को सम्मानित किया। टीम मैनेजर एवं प्रतियोगिता संयोजक आशुतोष सत्यम झा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह विद्यालय के खिलाड़ी लगातार प्रति वर्ष राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चुने जाते रहे हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल त्रिपाठी,उप-प्राचार्या डॉ.नमिता गुप्ता,कानपुर जिला बैडमिंटन संघ के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को बधाई व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी में अपेक्षा कठेरिया,अंडर 14 बालिका वर्ग अदिति मिश्रा-अंडर 19 बालिका वर्ग दिव्यांशु सोनकर-अंडर 19 बालक वर्ग श्रेयस झा-अंडर 11 बालक वर्ग।
रजत पदक विजेता में-कनिका सुचारी- अंडर 14 बालिका वर्ग जान्वी मिश्रा-अंडर 17 बालिका वर्ग सिद्धि झा-अंडर 19 बालिका वर्ग वंश यादव-अंडर 17 बालक वर्ग आयुष राजपूत-अंडर 19 बालक वर्ग कांस्य पदक विजेता में-श्रेया राय-अंडर 14 बालिका वर्ग स्मिता कुशवाहा-अंडर 17 बालिका वर्ग सलोनी कठेरिया-अंडर 19 बालिका वर्ग