Kanpur ।सीआईसीएसई की ओर से राज्य स्तरीय रीजनल खो-खो टूर्नामेंट का आयोजन गोरखपुर स्थित सेंट जूड्स स्कूल में 25 से 26 अगस्त तक हुआ। इसमें अंडर-17 वर्ग में कानपुर साउथ को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।जिसमें सेंटर थॉमस किदवईनगर के चार खिलाड़ियों सौरभ वर्मा, शौर्य मिश्रा, आरुष तिवारी व अमोघ द्विवेदी ने शानदार प्रदर्शन किया।
इसी के साथ ही चारों खिलाड़ियों का चयन
29 अगस्त से 1 सिंतबर तक हैदराबाद में होने वाली राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता के लिए हुआ है। प्रतियोगिता के लिए बुधवार को खिलाड़ी कानपुर सेंट्रल स्टेशन से रवाना हुए। प्रतियोगिता के लिए स्कूल के प्रिंसिपल फादर थॉमस कुमार ने रीजनल प्रतियोगिता जीतने के लिए बधाई और आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।