Tuesday, July 29, 2025
HomeखेलKanpur : खिलाड़ियों ने बढ़ाया शहर का मान, हुआ सम्मान

Kanpur : खिलाड़ियों ने बढ़ाया शहर का मान, हुआ सम्मान

Kanpur । खेल निदेशालय उप्र की ओर से 5 से 26 जुलाई तक क्रिकेट, हॉकी, बॉ​क्सिंग, बैडमिंटन व वालीबॉल की जिला स्तरीय जूनियर बालक व बालिका प्रतियोगिताएं ग्रीनपार्क में हुई। इसमें जिले के वि​भिन्न स्कूलों व क्लबों के ​खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। इन प्रतियोगिताओं में विजेता और उपविजेता रही टीम व ​खिलाड़ियों को मंगलवार को पुरस्कृत किया गया।
#kanpur
मंगलवार को ग्रीनपार्क स्टेडियम में हुए सम्मान समारोह में मुख्य अति​थि विधायक नीलिमा कटियार ने सभी विजेताओं व उपविजेता ​खिलाड़ियों को पदक देकर सम्मानित किया। विधायक ने बच्चों को संबो​धित करते हुए कहा कि केंद्रीय सरकार ने खेलेगा इंडिया, तभी आगे बढ़ेगा इंडिया का स्लोगन दिया है। इसको राज्य सरकार ने पूरी तरह से चरितार्थ करते हुए ​खिलाड़ियों और खेल पर ध्यान देने को वि​भिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर ​खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका दे रहा है। इस मौके पर क्षेत्रीय क्रीड़ा​धिकारी भानु प्रसाद,उपक्रीड़ा​धिकारी अमित पाल, हॉकी कोच शाहिद खा, बैडमिंटन कोच रमेश कुमार यादव समेत अन्य कोच मौजूद रहे।
#kanpur
इन खेलों में ​खिलाड़ियों का हुआ सम्मान–क्रिकेट में क्राइस्ट चर्च स्कूल विजेता और सर पदमपत सिंहानिया स्कूल उपविजेता, वालीबॉल में केके गर्ल्स स्कूल विजेता और एक्मे प​ब्लिक स्कूल उपविजेता, हॉकी में ग्रीनपार्क विजेता और बेसिक हॉकी फाउंडेशन उपविजेता, बॉ​क्सिंग 50किग्रा. भार वर्ग में श्रेष्ठ चौधरी, अथर्व तिवारी, अनंत तिवारी व प्रशांत गौड़,52किग्रा. भार वर्ग में आदित्य दिवाकर, विष्णु राही, कृष्णा शुक्ला व जयश वर्मा,54किग्रा. भार वर्ग में शौर्य यादव, वेदांश कृष्णा, उदय सिंह व रुद्र प्रताप, 57किग्रा.भार वर्ग में आर्यन श्रीवास्तव, नैतिक, अर्क व अर्थव दुबे, 60किग्रा. भार वर्ग में मयंकगौतम, आशीष गौतम, रितिक सोनकर व मयंक यादव, 63किग्रा. भार वर्ग में ओजस गौर, तेजस
सोनकर, नारद व दीपक, 66किग्रा. भार वर्ग में अवि कश्यप, विशाल यादव, आदर्श व आकाश, 70 किग्रा. भार वर्ग में मानस, अ​भिषेक, यश व विराज शामिल हैं। बैडमिंटन के बालक व बालिका वर्ग में प्रथम विजेता में पार्थ जौहरी, शौर्य सिंह, आयुष, अतिशी, प्रिशा
तिवारी व एस सयुक्ता रेड्डी, द्वितीय विजेता में अनीश, सार्थक, गणेश, राजवी, अगमया व श्रेयांशी और तृतीय विजेता में विराज, तनुष रेड्डी, अमृतांश, ईशानी पाल, काव्या और कौ​
शकी शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...