Tuesday, January 13, 2026
Homeअवर्गीकृतKanpur : पटेल प्रॉपर्टीज और मेटाडोर फोम की शानदार जीत

Kanpur : पटेल प्रॉपर्टीज और मेटाडोर फोम की शानदार जीत

Kanpur । कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की आयोजित केएसी संडे लीग में रविवार को पटेल प्रॉपर्टीज, मेटाडोर फोम, ब्लू वॉरियर्स व राइजिंग वॉरियर्स ने जीत दर्ज की।
एचएएल मैदान पर पहले मैच में कलावती सुपर किंग्स की टीम 87 रन पर ढेर हो गई। टीम से राहुल सिंह ने 34 रन बनाए। पटेल प्रॉपर्टीज से अनुकूल जैन ने चार, जोएब खान ने तीन व सुशील राय ने दो विकेट लिए।

#kanpur

 

 

 

जवाब में पटेल प्रॉपर्टीज ने 12.4 ओवर में दो विकेट पर 88 रन बनाकर मैच आठ विकेट से जीता। जीत में शैलेन्द्र व ओम मित्रा ने 26-26 रन की पारी खेली, तो मैन ऑफ द मैच अनुकूल जैन बने। कमला क्लब मैदान पर खेले गए दूसरे मैच में मेटाडोर फोम ने 29.1 ओवर में 162 रन बनाए। बृजेश शर्मा 58, दिव्यांशु त्रिवेदी ने 56 रन बनाए, तो गेंदबाजी में नसीरुद्दीन ने चार, भरत पांडे और राजा निगम ने तीन-तीन विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए रेंजर्स ने 20 ओवर में सात विकेट पर 154 रन ही बना सकी।

आयुष पाठक ने 41 व आयुष शुक्ला ने 35 रन बनाए, तो गेंदबाजी में रितेश गुप्ता ने तीन विकेट लेकर टीम को आठ रन से जीत दिलाई। मैन ऑफ द मैच रितेश गुप्ता को चुना गया। सप्रू मैदान पर रॉयल स्टार की टीम 25 ओवर में 133 रन पर सिमट गई। देवेंद्र ने 58 बनाए, तो गेंदबाजी में मनिंदर ने तीन, दिनेश और रामसिंह ने दो-दो विकेट लिए। ब्लू वॉरियर्स ने 19.4 ओवर में पांच विकेट पर 134 रन बनाकर मैच जीता। आशीष दयाल ने 37, मनिंदर व प्रसून ने 28-28 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच मनिंदर को चुना गया।

 

पीएसी मैदान पर चौथे मैच में राइजिंग कानपुर वॉरियर्स ने 30 ओवर में आठ विकेट पर 226 रन बनाए। कमलेन्द्र पांडे 52 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली, तो गेंदबाजी में अर्पित तिवारी और अनुराग ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में नाइट स्मैशर्स की टीम 28.5 ओवर में 206 रन सिमट गई। अविनाश ने 63 बनाए। राइजिंग वॉरियर्स ने 20 रन से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच शिव प्रताप को चुना गया।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...