Kanpur । कानपुर इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के तत्वावधान में “स्व० राजेन्द्र शंकर चौधरी मेमोरियल कैरम व शतरंज प्रतियोगिता” का सिविल लाइंस स्थित आयकर भवन में हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रायोजक वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप मोहन चौधरी ने कैरम स्ट्राइक कर किया। प्रतिभागियों के लिए शैलेन्द्र सचान ने लकी ड्रॉ का आयोजन भी किया।
विजेता खिलाड़ियों को विशिष्ट अतिथि प्रदीप मोहन चौधरी व क्रीड़ा सलाहकार समिति के सभापति शैलेन्द्र सचान ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर अध्यक्ष एड. प्रदीप द्विवेदी, संचालन महामंत्री शरद सिंघल, उपाध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव, राजीव कुमार गुप्ता, विमल बाजपेई, दीप कुमार मिश्र, संतोष गुप्ता, दिनेश चन्द्र शुक्ल, मुकेश श्रीवास्तव, नरपत जैन, प्रवीन भार्गव, शरद श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
परिणाम—कैरम की एकल स्पर्धा में पद्मेश बाजपेई विजेता व मनीष श्रीवास्तव उपविजेता रहे। कैरम की डबल्स स्पर्धा में अमिताभ सिंह-अनिल चन्द्र गुप्ता की जोड़ी ने पद्मेश बाजपेई-दिलीप गुप्ता की जोड़ी को पराजित किया। शतरंज में मनू अग्रवाल ने शुभम ओमर को हराकर खिताब जीता।