Kanpur । कानपुर फ्लैक्सबिल पैकेजिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में पैकेजिंग प्रीमियर लीग-4 (पीपीएल-4)
17 अप्रैल से शुरु होगी, जबकि फाइनल मैच 20 अप्रैल को खेला जाएगा।
यह जानकारी मंगलवार को आर्यनगर स्थित द स्पोर्ट्स हब (टीएसएच) में हुई प्रेसवार्ता में अध्यक्ष हेम कुमार जैन ने दी।उन्होंने बताया कि लीग में चार टीमें रॉयल लिजेन्डर, सुपर चार्जर, आनंदेश्वर पावर हिटर और लायंस ऑफ विक्ट्री की टीमें हिस्सा ले रही हैं।
लीग के मैच द स्पोर्ट्स हब मैदान पर 20-20 ओवर के खेले जाएंगे। हर टीम में 12 खिलाड़ी होंगे, प्रतिदिन दो मुकाबले खेले जाएंगे।
पहले दिन मुख्य अतिथि दादानगर कोपोस्टेट के चेयरमैन विजय कपूर,हरविंदर सिंह लाड,विजय अग्रवाल व संजीव पाठक मैच का शुुभारंभ करेंगे। प्रेसवार्ता में गगनदीप सिंह, मनोज शुक्ला,आशीष अग्रवाल, मनीष माहेश्वरी, राहुल बहल, विकास जैन, अंकुर भट्टर, मयंक अग्रवाल,ज्ञानेंद्र विश्नोई समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।