Kanpur । 16 अप्रैल। कानपुर फ्लैक्सिबल पैकेजिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित पैकेजिंग प्रीमियर लीग (PPL-4) का शुभारंभ गुरुवार 17 अप्रैल को होगा। उद्घाटन समारोह शाम 8 बजे आर्यनगर स्थित द स्पोर्ट्स हब (TSH) में आयोजित किया जाएगा, जिसमें उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष माननीय सतीश महाना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
इस भव्य आयोजन में श्री विजय अग्रवाल, श्री विजय कपूर, श्री हरविंदर सिंह (Lord), श्री संजीव पाठक एवं डॉ. एस. के. भट्टर विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लेंगे। लीग में चार टीमें लिजेंडर, सुपर चार्जर, आनंदेश्वर पावर हिटर और लायंस ऑफ विक्ट्री भाग लेंगी। 17 से 20 अप्रैल तक प्रतिदिन शाम 5 बजे से दो मुकाबले खेले जाएंगे। फाइनल मैच 20 अप्रैल को आयोजित होगा।