Kanpur । केएसएस इंटर स्कूल बैडमिंटन टूर्नामेंट जोन बी शुक्रवार को मेहरबान सिंह का पुरवा स्थित
सीएचएस गुरुकुलम स्कूल में हुई। इसमें बालिका वर्ग में 19 और बालक वर्ग में 21 विद्यालयों की टीमें प्रतिभाग कर रहीं हैं।टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि कानपुर जिला बैडमिंटन संघ के महासचिव डीपी सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
इस मौके पर सीएचएस गुरुकुलम स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति विज,सीएचएस एजुकेशन सेंटर की प्रिंसिपल गीता यादव आदि मौजूद रहीं।इस मौके पर सपना चौहान,सुशील प्रजापति,आशीष गौड़, अंशिका मिश्रा,अमर आदि मौजूद रहे।
पहले दिन के परिणाम–बालिका एकल वर्ग के पहले मैच में ऑक्सफोर्ड मॉडल स्कूल ने एलेनहाउस पनकी को 15-6 से मात दी। दून इंटरनेशनल स्कूल ने श्रीराम एजुकेशन सेंटर को 15-7 से पराजित किया। तो बालक एकल वर्ग में स्कॉलर मिशन स्कूल ने मनवर्धन पब्लिक स्कूल को 21-6 से मात दी। तो दूसरे मैच में एलेनहाउस पब्लिक स्कूल ने सेंट जोसेफ स्कूल को 21-20 के संघर्षपूर्ण मैच में पराजित किया।