Kanpur: रूमा स्थित ऐलनहाउस स्कूल में पांच दिवसीय केएसएस सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता सोमवार को प्रारंभ हुई। इसमें 18 स्कूलों ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ ऐलनहाउस स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. कीर्ति चौधरी ने किया। पहले मैच में ऑक्सफोर्ड महाराजपुर ने डीडीवीएन स्कूल को 41 रनों से हराया। दूसरे मैच में डीपीएस बर्रा ने केडीएमए स्कूल को 8 विकेट से मात दी। तीसरे मैच में पूर्णचंद्र विद्यानिकेतन ने मनबोधन स्कूल को 9 विकेट से मात दी। चौथे मैच में पृथ्वीराज चौहान स्कूल ने श्रीराम स्कूल को 6 रन से पराजित किया। प्रधानाध्यापिका अंजू गुप्ता, ऑक्सफोर्ड स्कूल के प्रिंसिपल मनीष कुमार तिवारी समीक्षक के रूप में रहे। संचालन स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर डॉ. खालिद खान व क्रिकेट कोच मो. शारिक मौजूद रहे।