Kanpur । यशोवर्द्धन सिंह के धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर जेके कैंट स्पार्टंस ने टीएसएच ब्लास्टर्स आर्यनगर को 44 रनों से रौंदकर केपीएल ने विजयी आगाज किया। यशोवर्द्धन ने पहले 50 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेलकर जेके कैंट को 20 ओवर में 6 विकेट पर 139 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। उसके बाद 13 रन देकर चार विकेट लेते हुए टीएसएच ब्लास्टर्स को निर्धारित ओवरों में 9 विकेट पर 95 रनों के कम स्कोर पर रोकते हुए टीम की केपीएल में शानदार शुरुआत करायी।

हरफनमौला प्रदर्शन के लिए यशोवर्द्धन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जेके कैंट ने यशोवर्द्धन सिंह के 31 गेंदों में पांच चौके व तीन छककों की मदद से खेली गयी 50 रनो की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 139 रनों का स्कोर खड़ा किया। कैंट के अन्य बल्लेबाजों में सतेंद्र यादव ने 27, अलमास शौकत ने 18, ब्रजेंद्र ने 17 और अमन चौहान ने 12 रन बनाए।

गेंदबाजी में टीएसएच से शिवम शर्मा ने दो, नमन तिवारी, जेबान अंसारी, सतनाम सिंह, हिमांशु ने एक-एक विकेट हासिल किया।लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीएचएस ब्लास्टर्स आर्यनगर टीम से सातवें पायदान पर उतरे नमन तिवारी को छोड़कर शेष सभी बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। नमन ने 31 गेंदों में तीन चौकों व चार छक्कों की मदद से 52 रनों की सम्मानजनक पारी खेली। इसके अलावा टीम से कोई भी बल्लेबाज दहाई का अंक तक नहीं छू सका।

विकास सिंह ने आठ, कप्तान सतनाम सिंह ने 7, शिवम शर्मा ने 6, मुकुल यादव और हिमांशु ने 4-4, हर्षित सिंह ने 3 और अभिषेक यादव 2 रन ही बना सके। विजयी टीम से यशोवर्द्धन सिंह ने घातक गेंदबाजी करते हुए 13 रन देकर चार विकेट लिए वहीं रिषभ राजपूत, निशांत गौड़, विकास यादव, अभिषेक तोमर और शशांक अवस्थी ने एक-एक विकेट हासिल किया।